सोनीपत: दुकानदारों के चालान किए व विडियोग्राफी करवाई

 


-फिर चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान खरखौदा में

सोनीपत, 30 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा नगर पालिका द्वारा गुरुवार को शहर में दोबारा से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। 34 दुकानदारों के चालान किए गए व विडियोग्राफी करवाई गई। नगरपालिका कर्मियों ने उन दुकानदारों पर कार्रवाई की है, जिन्होंने अपने साइन बोर्ड नालों की सीमा से आगे रखे हुए थे। उन सभी को नगर पालिका ने जब्त कर लिया और कुछ दुकानदारों की नगर पालिका ने वीडियोग्राफी भी बनाई है। उनके चालान किए जाएंगे।

इससे पहले भी नगर पालिका ने 34 दुकानदारों के चालान किए थे। जिनमें से अधिकतर दुकानदारों ने अपने चालान जमा कर दिए हैं। जिन दुकानदारों ने अभी तक चालान का पैसा जमा नहीं किया, उन पर आगामी कार्रवाई की जानी है। नगर पालिका सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि दुकानदारों की सुविधा के लिए यह कार्रवाई की जा रही है और दुकानदारों की मांग को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में अस्थाई तौर पर वहां पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। ताकि दुकानों के आगे वाहन खड़ा ना करके वे नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में पार्किंग कर सकें। इस तरह से दुकानदारों और राहगीरों के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया है। ताकि सभी को राहत मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव