सोनीपत: गोहाना ब्लाक समिति के चेयरमैन प्रदीप खरब व सरपंच अजीत भाजपा में शामिल

 


जनता की सेवा के लिए 24 घंटे हाजिर: प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने रविवार को विधानसभा बरोदा के

गांवों में धन्यवादी दौरा किया जिसमें उन्होंने कहा कि आपकी सेवा में 24 घंटे हाजिर

हूं। सरकार आपकी है इसमें काम आपके होने हैं। बिना भेदभाव के हर वर्ग के काम होंगे।

रविवार को सांगवान गांव बिलबिलान, गुमाना, जसराना व भैंसवाल

कलां में ग्रामीणों का धन्यवाद करने पहुंचे। प्रदीप सांगवान के नेतृत्व में गांव गुमाना

वासी गोहाना ब्लाक समिति के चेयरमैन प्रदीप खरब व सरपंच अजीत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी

की सदस्यता ग्रहण की। गांव गुमाना में अपने संबोधन में कहा कि अपने बरोदा हलका में

विकास कार्यों की कोई नहीं रहने दूंगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी व मंत्रियों

से मिलकर हलके की सभी मूलभूत परियोजनाओं को लागू करवाने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास इसी नारे को फलीभूत करने का काम करूंगा। ग्रामीणों

का आह्वान किया कि आप अपनी समस्याओं को मुझे बताओ, तुरंत संबंधित अधिकारियों से उनको

हल करवाने का काम करूंगा। बेहिचक किसी भी समय आप मेरे से मिलो, आपकी पूरी सेवा होगी।

उनके साथ डॉ.राममेहर राठी, सूरत सिंह, संतराम बाल्मिकी, मन्नू मलिक, चेयरमैन प्रदीप

खरब, जितेन्द्र शर्मा, डॉ शमशेर मलिक, राजू शर्मा, विक्की जसराना, सरपंच अजीत सिंह,

सत्यवान आर्य, बलबीर, राजेश, जोधा महाराजआदिउपस्थितथे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना