दूसरे की जगह दी सीईटी की परीक्षा, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज

 




फतेहाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। हिसार में दूसरे की जगह सीईटी का पेपर देते पकड़े गए युवक ने फतेहाबाद में भी दूसरे युवक की जगह सीईटी का पेपर दिया था। इसका खुलासा हिसार पुलिस की जांच में हुआ है। इसके बाद फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए युवक संदीप सहित दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इस बारे में सदर थाना हिसार के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को फतेहाबाद के गांव फुलां निवासी संदीप कुमार को सचिन निवासी बैजलपुर जिला फतेहाबाद के स्थान पर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, फार्मेसी बिल्डिंग हिसार में सीईटी ग्रुप-डी का पेपर देते सुबह की शिफ्ट में पकड़ा गया था। इस मामले में सेंटर सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सदर हिसार में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई महेन्द्र ने जब आरोपित से पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 अक्टूबर को भी उसने सुखबीर निवासी बैजलपुर जिला फतेहाबाद के स्थान पर डीएवी स्कूल फतेहाबाद में प्रात: काल शिफ्ट में फर्जी कैंडिडेट बनकर सीईटी ग्रुप-डी का पेपर दिया था। इसके बाद थाना सदर हिसार के एसएचओ द्वारा इस बारे में फतेहाबाद पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में अब पुलिस ने संदीप कुमार व सुखबीर के खिलाफ धाेखाधड़ी व हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र