जींद: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 15 हजार सालाना की जाए: कंडेला

 


जींद, 16 मार्च (हि.स.)। सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक जनकल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना चलाई गई है, यह किसानों के लिए सराहनीय कदम है। परंतु खेती बाड़ी पर खर्च अधिक होने होने के कारण किसान खेती छोडऩे के लिए मजबूर हो रहा है। इसलिए किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए किसान सम्मान निधि को बढ़ा कर 15 हजार सालाना किया जाए।

कंडेला ने कहा कि किसान प्राकृतिक व मोटी खेती को अपनाना शुरू करें व केंद्र सरकार मोटी फसलों पर एमएसपी पर ज्यादा भाव दिया जाए, ताकि मोटी फसलों की तरफ किसानों का रुझान बढ़े। उन्होंने एक देश एक चुनाव पर बोलते हुए कहा कि सभी चुनाव एक समय पर होने चाहिए ताकि अतिरिक्त बोझ से बचा जा सके। कंडेला ने अपने जन कल्याण मंच को मजबूत करने के लिए कई प्रदेश व जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिसमें शक्ति सिंह को उत्तर प्रदेश, कृष्ण शर्मा दिल्ली, जगदीश गोयल चंडीगढ़, प्रवेश बामल मध्य प्रदेश, अनिल बेनीवाल गुजरात, रामप्रसाद बिहार, बग्गासिंह पंजाब, सुरेश भावी राजस्थान को राज्यों के अध्यक्ष नियुक्त किया है। जोगिंद्र रोहतक, राकेश जैलदार हिसार, सुल्तान सिंह मलिक करनाल, संजय उर्फ छंगा राम झज्जर, रामफल ढिल्लो फतेहाबाद को जिला के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

रामकुमार नैन, पंडित सतबीर शर्मा, महावीर सिंह ढांडा, सुरेश रेढू, राकेश तलोडा, रघबीर उर्फ भोपल, हुकम सिंह रेढू, बंटी अंबाला, योगराज थुराना, अशोक मोहाली, मदनलाल मित्तल, दीपक झुडंला सभी को राज्य की कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। कंडेला ने कहा कि किसानों व सामाजिक मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय मुख्यालय कंडेला में सभी पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई जाएगी और बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर अभेराम कंडेला, किसान यूनियन प्रधान बेदू कंडेला, सुरेश पूनिया, रणधीर कंडेला, फकीरिया रेढू, काला कंडेला आदि साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव