हिसार: भीख नहीं किताब दो संस्था ने झुग्गियों में जाकर बच्चों संग मनाई दीवाली

 


हिसार, 11 नवंबर (हि.स.)। भीख नहीं किताब दो संस्था की ओर से दीपों का पर्व दीवाली दिल से झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया। संस्था की अध्यक्ष अनु चिनिया ने बताया कि संस्था द्वारा सभी त्योहार बच्चों और उनके अवभिभावकों के साथ उल्लासपूर्वक मनाये जाने की कड़ी में इस बार तीन दिनों से दिवाली का कार्यक्रम दिवाली दिल से झुग्गी झोपड़ी में जाकर उन्हें उपहार व मिठाई भेंट कर मनाया गया।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 16, गंगवा स्थित रामगढ़ बस्ती, सेक्टर 14 व सेक्टर 33, सेक्टर 1-4 व ऑटो मार्किट, मटका चौक स्थित झुग्गी झोपडिय़ों में दीवाली की सामग्री बांटी गई। संस्था की अध्यक्ष अनु चिनिया ने शनिवार को बताया कि विद्या देवी जिंदल स्कूल के छात्रों व स्टॉफ सदस्यों के सहयोग से संस्था के बच्चों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दीयों की टाऊन पार्क के बाहर स्टॉल लगाई गई। लोगों ने बच्चों की हस्तकला को प्रोत्साहित करते हुए दीयों की खरीददारी की। बच्चों में अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिला। इस अवसर पर टीम सदस्य सुरेश पूनिया, गुलशन ढींगड़ा, शैलेश वर्मा, गरिमा बंसल, चाहत, अंकुर, रवीना और विद्या देवी जिंदल स्कूल से अध्यापिका सुमन व अध्यापक विश्वनाथ आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव