फतेहाबाद: अधिकारी व कर्मचारी हर रोज सुशासन दिवस के रूप में मनाएं: देवेंद्र बबली
सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय समारोह
कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी वर्कर को वितरित किए मोबाइल फोन
फतेहाबाद, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सुशासन दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में पंचातय मंत्री ने नागरिकों को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व क्रिसमस दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हर रोज सुशासन दिवस के रूप में ही मनाए और मानव सेवा के लिए कार्य करें। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलने में देरी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सुदृढ़ व्यवस्था बनाए ताकि नागरिकों को सुशासन मिले। अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से निभाते हुए जनहित के लिए कार्य करे। नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसलिए नि:स्वार्थ भाव से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जीवन शैली से हम सभी नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी अह्म भूमिका निभाए। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मामले में जीरो टॉलरेंस नीति सुशासन का ही लक्ष्य है। इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिक पूर्णरूप से सहयोग करें। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्पष्ट नीति है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सुशासन दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने उपायुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा, शिक्षा विभाग तथा पीओ जगदीश दलाल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से मौके पर 17 आंगनबाड़ी वर्कर को मोबाइल फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिला में सभी आंगनबाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर को ये मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, डीएसी संजय बिश्रोई, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार, डीईओ दयानंद सिहाग, डीएफओ राजेश कुमार, डीएफएससी विनीत जैन, सीएमओ डॉ. सपना गहलावत, डीआईओ रमेश शर्मा, आयुष अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया, मेजर डॉ. शरद तुली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव