हिसार: नशा तस्कर को 41 ग्राम हेरोइन व बिना नंबर की स्कूटी सहित पकड़ा
हिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उससे 41 ग्राम हेरोइन बरामद की है। टीम ने उससे नशा तस्करी में प्रयोग की जा रही बिना नंबर की स्कूटी भी बरामद करके कब्जे में ली है।
ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के निर्देशन में प्रदेशभर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तस्करों की धरपकड़ हो रही है। इसी कड़ी में हिसार यूनिट की टीम ने ढंढूर पुल के पास स्कूटी सवार एक युवक को गिरफ्तार करके उससे 41 ग्राम हेरोइन बरामद की। उप पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह एवं यूनिट इंचार्ज पीएसआई बर्लिन ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम ने अग्रोहा की तरफ से आ रहे उक्त आरोपी बलविन्द्र उर्फ बिट्टू उर्फ भिंडी को काबू किया। पुलिस ने उस पर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव