सोनीपत: खाने का बिल मांगने पर कैशियर के साथ मारपीट, दो पर केस

 


सोनीपत, 24 जनवरी (हि.स.)। शहर गन्नौर में रेलवे रोड स्थित एक होटल में खाने का बिल मांगने पर कैशियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल कैशियर ने बुधवार को इस मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी। शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बेगा गांव का जितेश रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में बतौर कैशियर कार्यरत है। 23 जनवरी को जितेश होटल में बैठा था। छह युवक होटल में खाना खाने किए लिए आए। खाना खाने के बाद युवकों ने यह कहते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया कि उन्होंने शाही पनीर आर्डर नहीं किया था। जितेश ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो दो लडकों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके साथियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया पर वह कार में बैठ कर वहां से चले गए। मारपीट करने वालों में एक युवक दीपक गांव शेखपुरा हाल देवडू रोड सोनीपत का रहने वाला था। मारपीट की सारी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जितेश की शिकायत पर दीपक व उसके एक साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव