सोनीपत: लूट के मामले में नकदी हुई बरामद, आरोपित जेल भेजे
सोनीपत, 29 मार्च (हि.स.)। गन्नौर जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लूट करने के आरोपितों का पुलिस रिमांड शुक्रवार को पूरा हो गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपिताें से 4500 रुपये की नकदी भी बरामद की है। वारदात में प्रयुक्त गाडी व हथियार को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है। रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि 26 फरवरी को जीटी रोड स्थित डिवाइन सिटी के पास पैट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित सौरव, निशांत व हरदीप तीेनाें दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए तीनों ने गन्नौर, समालखा, बहालगढ व दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
तीनों युवक नशे की आदी थे, जिसके चलते उन पर कर्ज हो गया था और कर्ज होने के चक्कर में तीनों ने मिलकर एक के बाद एक लूट की कई वारदात को अंजाम दिया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपिताें ने लूट के लिए गाड़ी किराये पर ली थी। वह गाड़ी का दो हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर लेते थे। आरोपितों ने दिल्ली में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद बड़ी थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। एसीपी ने बताया कि आरोपित हरदीप पर हत्या के प्रयास के दो केस व निशांत पर मारपीट के आरोप में एक केस पहले भी दर्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव