जींद : तीन युवकों को अस्टे्रलिया भेजने के नाम पर हडपे 13 लाखपुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
जींद, 31 मई (हि.स.)। गांव हथवाला के तीन युवकों को अस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की राशि ठगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।
गांव हथवाला निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। जिसके चलते उसका संर्पक गांव कोट (भिवानी) निवासी विजय से हुआ। उसने पहले मलेशिया तथा फिर अस्ट्रेलिया भेजने के बारे में कहा। जिसकी एवज में उससे विजय ने चार लाख 39,500 रुपये की ले लिए। जिसके बाद उसे थाइलैंड तथा बाद में उसे मलेशिया भेजा गया। वहां पर उससे काम भी करवाया गया लेकिन महेनताना नही दिया गया। उसका पासपोर्ट भी आरोपित ने अपने पास रख लिया। किसी तरह वह वहां से निकलने में कामयाब हो गया। जब उसने वापस लौट कर विजय से रुपये वापस मांगे तो उसने राशि लौटाने से मना कर दिया। वहीं गांव हथवाला निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बतया कि विजय ने ही उसे अस्ट्रेलिया के नाम पर चार लाख 7700 रुपये हड़प लिए ओर मलेशिया में छोड़ दिया गया। इसी तरह गाव हथवाला निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विजय ने उससे अस्टे्रलिया भेजने के नाम पर दो लाख 77,800 रुपये हडप लिए। उसे भी मलेशिया मे जा कर छोड़ दिया गया।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना के जांच अधिकारी रामरूप ने बताया कि हथवाला के तीन युवकों ने विदेश भेजने के नाम पर रुपये ठगने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों की शिकायतों पर विजय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव