जींद : फसल अवशेष जलाने पर आठ के खिलाफ मामला दर्ज
जींद, 28 नवंबर (हि.स.)। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए जिला में फसल अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी लगातार किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। बावजूद इसके लगातार फसल अवशेष जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। जिला पुलिस ने आदेशों की अवमानना करने पर खतों में पराली के अवशेष फूंकने पर कृषि विभाग की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ आदेशों की अवमानना करने तथा वायु प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कृषि विभाग के अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वायु प्रदूषण को देखते हुए पराली अवशेष जलाने पर कानूनन रोक लगाई हुई है। बावजूद इसके पराली अवशेष जलाए जा रहे हैं। जिसके चलते सैटेलाइट तथा निगरानी टीम द्वारा खेतों पर नजर रखी जा रही है। सैटेलाइट लोकेशन तथा निगरानी टीम द्वारा जारी रिपोर्ट में गांव बुराडैहर निवासी राजपाल, गांव बराडख़ेड़ा निवासी जयभगवान, गांव कलावती निवासी किताबा, गांव राजपुरा निवासी वजीर सिंह, गांव रामराये निवासी रामनिवास, धर्मपाल, गांव किनाना निवासी सुंदर के खिलाफ आदेशों की अवमामना करने तथा वायु प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा