कैथल में एक लाख रूपए रिश्वत मांगने का आरोपित एसआई गिरफ्तार

 


कैथल, 10 अप्रैल (हि.स.)। कस्बा राजौंद में एक जमीन के विवाद को निपटाने व केस से नाम हटाने की एवज में कैथल पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपित पर शिकायतकर्ता महिला अधिवक्ता ने छेडछाड के आरोप भी लगाए हैं। जिसकी पुलिस जांच कर रही है व उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को एक महिला अधिवक्ता ने शिकायत की थी की उनकी कस्बा राजौंद में जमीन है। जिस पर कोई विवाद चल रहा है। सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह उस केस से उसके पिता का नाम हटाने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायतकर्ता महिला अधिवक्ता ने ब्यूरो की टीम को दी अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उसके पिता के खिलाफ मुकदमा राजौंद थाने में दर्ज है। इस केस के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह तथा आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इस केस की जांच की जा रही है। जिसकी खत्म करने की एवज में उनसे एक लाख रूपए बतौर रिश्वत नकदी के रूप में मांग की जा रही थी। शिकायत कर्ता महिला अधिवक्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिकायतकर्ता को सरकारी अस्पताल कैथल के पास बुलाया। वहां पर कथित आरोप अपनी कार से पैसे लेने के लिए पहुंचा मगर अपनी कार से नीचे नहीं उतरा। उसने कार के शीशे को नीचे करके रिश्वत के पैसों की मांग की।

शिकायतकर्ता महिला अधिवक्ता ने जब उसे नीचे आकर पैसे देने की बात की तो वह सकपका गया और इसी दौरान उसने महिला के साथ कथित रूप से छेडखानी भी की। ऐसा महिला का आरोप है। जैसे ही उसने महिला से रूपए छीनने का प्रयास किया गया तो उसे आभास हो गया कि कुछ गड़बड़ है। तो वह मौके से फरार हो गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा करते हुए माता गेट स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा