हिसार: बीएएमएस की नकली डिग्री थमाकर छात्र को लगाई 11.80 लाख की चपत

 


जांच में बीएएमएस की डिग्री निकली नकली, महिला समेत तीन पर मामला दर्ज

हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी में एक छात्र के साथ बीएएमएस आयुर्वेद की जाली डिग्री देकर 11 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपितों ने छात्र से रुपए लेकर उसका आयुष विभाग पंचकूला में भी फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया। छात्र ने जब पंचकूला में करवाए गए रजिस्ट्रेशन बारे जांच पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ। शहर थाना पुलिस ने सोमवार को न्यू काठ मंडी निवासी राजेश की शिकायत पर महिला सहित तीन नामजद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में न्यू काठ मंडी निवासी राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि उसने साइंस विषय से बारहवीं पास की है। वह बीएएमएस आयुर्वेद का कोर्स करना चाहता था। इस विषय में जानकारी लेने के लिए शहर के निजी अस्पताल में लैब संचालक ईश्वर बडाला से जानकारी लेनी चाही तो ईश्वर बडाला ने कहा कि वह उसे घर बैठे ही बीएएमएस आयुर्वेद करवा देगा क्योंकि शहर में बीएएमएस करवाने वाले केशव धमीजा व उसकी पत्नी उषा धमीजा से उसकी जान-पहचान है और वो दोनों इस प्रकार का कार्य करवाते हैं।

राजेश ने बताया कि केशव धमीजा व उसकी पत्नी उषा पहले भी कई बच्चों को एमबीबीएस और बीएएमएस में दाखिला दिलवाकर डिग्रियां दिलवा चुकी हैं। उसके ईश्वर बडाला ने उसको केशव धमीजा व इसकी पत्नी उषा धमीजा से मिलवाया और उन्होंने उससे कहा कि हम आपका दाखिला बीएएमएस आयुर्वेद कोर्स में दाखिला करवा सकते हैं और कोर्स पूरा होने के बाद आप कहीं भी प्रेक्टिस आरंभ कर सकते हैं।

राजेश ने बताया कि केशव धमीजा व उसकी पत्नी उषा धमीजा ने उसका दाखिला छत्रपति साहू जी विश्वविद्यालय कानपुर (उत्तरप्रदेश) में करवाने तथा पूरे कोर्स के लिए 10 लाख रुपए की मांग की। राजेश के अनुसार केशव ने कहा कि बीएएमएस आयुर्वेद के कोर्स में दाखिला करवाने के लिए चार लाख 30 हजार रुपए पहले देने होगें और इसके बाद हर सेमेस्टर के साथ ढाई लाख रुपए देने होंगे। यह रुपए आप ईश्वर बडाला को देते रहना। राजेश ने बताया कि वह ईश्वर बडाला, केशव धमीजा व उसकी पत्नी उषा धमीजा की बातों में आ गया और अपने घर व रिश्तेदारों से चार लाख 30 हजार रुपए इकट्ठे करके ईश्वर बडाला को दे दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव