जींद :जमीन नाम नहीं कराने पर बेटों ने पिता व ताऊ को पीटा

 


जींद, 26 नवंबर (हि.स.)। गांव झील में जमीन नाम न करवाने पर बेटों ने अपनी मां के साथ मिल कर पिता व ताऊ पर हमला कर घायल कर दिया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव झील निवासी सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी तथा बड़े भाई जीवन की जमीन पर खेती करता है।

उसके बेटे गुरमीत, सुमित, अपनी मां राजबाला के साथ मिल कर जमीन अपने नाम करवाना चाहते हैं। वह अपने खेत मे काम कर रहा था तो उसी दौरान उसकी पत्नी तथा दोनों बेटे खेत में पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। किसी तरह वह भाग कर खेत में बने कोठे की छत पर चढ़ गया।

सूचना मिलने पर उसका भाई जीवन खेतों में पहुंच गया। आरोपितों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाइयों को काफी चोटें आई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सत्यवान की शिकायत पर राजबाला, गुरमीत, सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र