जींद में हेरोइन के साथ युवक काबू

 


जींद, 15 नवंबर (हि.स.)। सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने नुरसर तालाब के नजदीक से एक युवक को 8.93 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान सफीदों के नुरसर तालाब कालोनी निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सीआईए सफीदों की टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए सफीदों के नागक्षेत्र पर मौजूद थी। इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली कि नुरसर तालाब कॉलोनी वार्ड नंबर दो निवासी अमित अपने घर पर नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है। सूचना के अधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर संदीप के मकान में दबिश दी तो उसके पास हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 8.93 ग्राम हुआ। शहर थाना पुलिस सफीदों ने संदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन