जींद : यदुवंशी ग्रुप ने कराया बीएलएस ग्रुप पर धोखाधड़ी का मामला
जींद, 6 जनवरी (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने यदुवंशी शिक्षा निकेतन एवं राव चिरंजीलाल स्मृति एंड जनसेवा ट्रस्ट ग्रुप की दर्जनभर गाडियों को अन्य पार्टी को बेचने, बसों को कब्जे में रखने, निर्धारित किराया न देने का मामले में बीएलएस ग्रुप के चेयरमैन समेत छह पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यदुवंशी शिक्षा निकेतन के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री नांगल चौधरी निवासी राव बहादुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने गांव ईगराह स्थित यदुवंशी स्कूल की फ्रेंचाइजी एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 तक पांच साल के लिए गाजियाबाद के बीएलएस ग्रुप को दी थी। बच्चों को लाने व ले जाने के लिए यदुवंशी गु्रप ने उन्हें गाडिय़ां दी थी। ट्रस्ट ने 46 छोटी व बड़ी गाडियां खरीद कर 35 बीएलएस ग्रुप को शर्तों पर दी थी। 31 मार्च को दोनों गु्रप सहमति से अलग-अलग हो गए थे। गांव ईगराह स्कूल बिल्डिंग बीएलएस ग्रुप की थी। जिस में बीएलएस ग्रुप ने वहां पर ब्राइट एवेन्यू नाम से स्कूल शुरू कर लिया। यदुवंशी स्कूल की गांव बीबीपुर के निकट इमारत तैयार हो गई। जब उन्होंने बीएलएस गु्रप से गाडियां वापस मांगी तो वे उन्हें देने में आनाकानी करने लगे। जिस पर उन्होंने अप्रैल 2023 में आरटीए कार्यालय में एनओसी न देने की अपील की।
करार समाप्त होने के बाद भी उनके नाम से जुलाना की फर्म से राशन लेते रहे। जिसका भुगतान नहीं किया गया। जिससे उनकी फर्म की छवि खराब हुई। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, उस दौरान बीएलएस गु्रप ने आश्वासन दिया था कि आपस में बैठ कर मामले को सुलझा लिया जाएगा। बावजूद इसके कोई बात गु्रप ने नहीं की। साथ ही कुछ वाहनों का कबाड़ में बेच दिया गया। जो यदुवंशी ग्रुप के साथ धोखाधड़ी है। सदर थाना के जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूर्व मंत्री राव बहादुर की शिकायत पर बीएलएस गु्रप के चेयरमैन तरूण अग्रवाल, सीईओ आरएन श्रीवास्तव, निदेशक सोमदेव नोविता, कपिल गर्ग, ब्राइट ऐवन्यू स्कूल के प्राचार्य बालकिशन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव