हिसार : केस की तारीख पर कोर्ट में जा रही सास-बहू के साथ की मारपीट
हिसार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। कोर्ट की तारीख पर जा रही सास बहू के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट का आरोप देवरानी व उसके दो बेटों पर लगाया गया है। घायल सास बहू को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने शहर थाना पुलिस ने घायल भाटिया कालोनी निवासी पूनम के बयान पर एक महिला सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पूनम ने बुधवार को बताया कि वह हांसी की भाटिया कालोनी की रहने वाली एक घरेलू महिला है, मेरे चार बच्चे हैं। पूनम ने बताया कि वह अपनी सास शीला देवी व बेटी के हांसी कोर्ट में चल रहे मकान के केस की तारीख पर जाने के लिए घर से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान मेरी देवरानी मीना और उसके दोनों बेटे आए और मुझ से कहने लगे कि यह मुकदमा वापस ले ले, नहीं तो हम तुझे जान से मार देंगे। इसी बात पर हमारी आपस की तू तू मैं मैं हो गई। फिर मीना और इसके दोनों बेटों ने हमारे साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी और हम पर लाठी डंडों से हमला कर हमें घायल कर दिया। पूनम ने बताया कि उसके द्वारा शोर मचाए जाने के बाद अड़ोस-पड़ोस के लोगों को आता देख तीनों मां बेटे उसे केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की थमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर