हिसार: सरपंच की हत्या के मामले में 10 नामजद सहित कइयों पर केस दर्ज

 




हत्याकांड के बाद गांव में पसरा है सन्नाटा, पुलिस तैनात

हिसार, 4 मार्च (हि.स.)। हांसी सदर क्षेत्र के गांव कंवारी के सरपंच एवं जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय उर्फ नरसिंह दूहन की रविवार रात को उनके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी। घायल सरपंच को उपचार के लिए उसके छोटे भाई बलवंत नंबरदार ने उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस संजय के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी रही।

पुलिस ने सोमवार काे मृतक संजय सरपंच के बड़े भाई बलवंत नम्बरदार की शिकायत पर कर्ण सिंह, सुरेश, शमसेर, कुलबीर, कुलदीप, संदीप, चरण सिंह, चतर सिंह, कृष्णा, बिन्नू व शीला सहित तीन-चार अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में बलवंत नम्बरदार ने बताया कि रविवार को हमारे परिवार में बनवारी लाल के भतीजे विक्रम की शादी थी और भाई संजय शादी में शामिल होने के लिए गांव भैणी अमीरपुर गया था।

शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह रविवार देर सांय गांव वापस लौट रहा था। उस समय शिकायतकर्ता गांव में ही धर्मपाल के मकान बाहर उसके साथ बैठा हुआ था। जैसे ही उसके भाई की गाड़ी कर्ण सिंह के मकान के समीप पहुंची तो वहां पहले से छिपकर बैठे तीन—चार लड़कों ने उसके भाई की गाड़ी को रुकवाकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी। भाई की गाड़ी को रुकवाने व उस पर गोलियां चलती देख जब वह धर्मपाल के साथ दौड़ कर गाड़ी के समीप पहुंचा तो सभी हमलावर यह कहते हुए अपनी गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए कि भाई कर्ण सिंह आपका यह काम तो हमने कर दिया है, यदि और कोई परेशान करे तो बताना उसका भी इसी प्रकार से इलाज कर देंगे।

बलवंत नम्बरदार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो उसके पास से सुरेश, शमशेर, कुलबीर, कुलदीप व सन्दीप, चरण सिंह, चतर सिंह भागते हुए जा रहे थे। उसने देखा कि ये सभी व्यक्ति उसके भाई नरसिंह उर्फ संजय को मारने की साजिश में शामिल है और जब मैं मौके पर पहुंचा तो कृष्णा, बिन्नु व शीला मौके पर खड़ी थी। मेरे मुझे आता देख कर अपने घर के अन्दर घुस गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव