हिसार : दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दी
पिता की शिकायत पर पति, सास व ससुर पर केस दर्ज
हिसार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के न्यू ऋषि नगर में दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति अक्षय, सास अंजना व ससुर राजेन्द्र पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता बहबलपुर निवासी होशियार सिंह ने सोमवार को कहा कि वह आदमपुर कॉलेज में प्रोफेसर है। उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी वर्षा की शादी 23 नवंबर 2023 को न्यू ऋषि नगर निवासी अक्षय के साथ की थी। अक्षय कनाडा में काम करता है जबकि उसकी बेटी बीडीएस पास थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अक्षय व उसके मां—बाप उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे जबकि उसने शादी में 35 लाख रुपये खर्च किए थे। इस बारे में एक दो बार उन्हें समझाया भी गया लेकिन उक्त आरोपी लगातार उसकी बेटी को तंग करते रहे। शिकायत के अनुसार रविवार को उसके पास अक्षय का फोन आया कि वर्षा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। होशियार सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर