सोनीपत: पहलादपुर मेंं जायदाद हड़पने को बच्चियों को यातनाएं देता रहा ताऊ
सोनीपत, 17 जून (हि.स.)। सोमवार को पहलादपुर गांव में दो मासूम बच्चियों को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली, जिससे बच्चियों की जिम्मेदारी उनकी दादी पर आ गई। दादी की मृत्यु के बाद, ताऊ और ताई ने उनकी देखभाल का जिम्मा लिया। आरोप है कि ताऊ का परिवार बच्चियों की जमीन-जायदाद हड़पने के लिए उन्हें घोर यातनाएं दे रहा था।
दोनों बच्चियों को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनके शरीर पर चोट के निशान मिले। गांव के निवासी जय भगवान ने थाना खरखौदा में दी शिकायत में बताया कि एक बच्ची की उम्र 6 और दूसरी की 5 वर्ष है। बच्चियों के पिता राहुल की दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। राहुल की मृत्यु के बाद, उनकी पत्नी संगीता ने दूसरी शादी कर ली और बच्चियों को छोड़कर चली गईं।
12 अप्रैल को दादी कांता देवी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। इसके बाद बच्चियों की देखभाल ताऊ हितेश और ताई सविता करने लगे। आरोप है कि ताऊ और ताई बच्चियों को बुरी तरह पिटते हैं और घर में बंद रखते हैं। जय भगवान ने पुलिस को बताया कि दादी की मृत्यु के बाद हितेश और सविता ने बच्चियों के घर पर कब्जा कर लिया, घर में पशुचारा डाल लिया और भैंस बांधने लगे। उन्होंने घर का फ्रीज, टीवी, कूलर और अन्य सामान भी बेच दिया। आरोप है कि दोनों पति-पत्नी बच्चियों की हत्या कर उनकी जमीन-जायदाद हड़पना चाहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
सोनीपत: पहलादपुर में दो मासूम बच्चियों पर प्रताड़ना का मामला