करोड़ों की चोरी के मामले में फतेहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
फतेहाबाद, 28 मई (हि.स.)। गांव हिजरावां कलां के एक मकान में घुसकर एक करोड़ 53 लाख रुपये नगद चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सदर फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ काला पुत्र ठाकर सिंह निवासी गांव मढ़, रतिया के रूप में हुई है। आरोपी महिला शिकायतकर्ता का रिश्तेदारी में जीजा लगता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सदर थाना फतेहाबाद के प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि इस बारे में 20 मई को गांव हिजरावां कलां निवासी गुरमीत कौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। गुरमीत कौर ने कहा था कि उसके पिता महेन्द्र सिंह, चाचा दलीप सिंह, इकबाल सिंह व प्रेम सिंह निवासी एमपी बीड़ बगला रोड, हिसार ने अपनी जमीन बेची थी। बेची हुई जमीन के एक करोड़ 53 लाख रुपये उसके चाचा दलीप सिंह करीब 4 दिन पहले उसके पास रख कर गए थे।
उसने एक करोड़ 53 लाख रुपये संदूक में रख दिए थे और संदूक पर ताला लगा दिया था। रात को वह कमरे को ताला लगाकर अपने बच्चों के साथ आंगन में सो गई थी। अलसुबह उसे गेट खुलने की आवाज सुनाई दी। इस पर उसने चोर-चोर का शोर मचा दिया, जिस पर उसके मकान में घुस चोर वहां से भाग गए। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए।
जब उसने घर की जांच की तो पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और संदूक में रखे 1 करोड़ 53 लाख रुपये गायब थे। महिला ने बताया कि इसके बाद उसके जीजा काला निवासी अजीत नगर के पास उसके दूसरे जीजा कृष्ण उर्फ काला निवासी मढ़ का फोन आया। कृष्ण ने उससे कहा कि तुम पुलिस के पास मत जाना, रुपये उसके पास ही है।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर से उसके जीजा कृष्ण कुमार व 4 अन्य लोगों ने मिलकर 1 करोड़ 53 लाख की नकदी चोरी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह की टीम ने चोरी के साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरीशुदा नगदी की बरामदगी भी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन