जींद: नौकरी का झांसा देकर बाप-बेटा ने ठगे सवा दो लाख रुपये

 


जींद, 30 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने तथा मोटे ब्याज का झांसा देकर दो लाख बीस हजार रुपये की राशि ठग ली। पुलिस ने शनिवार को बाप व बेटा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शर्मा नगर निवासी संतराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात गांव धनाना निवासी रितिक तथा उसके पिता हरि राम से शहर के होटल में हुई थी। जिसके बाद उनकी आपस में कई बार मुलाकात हुई। हरि राम ने बताया की वह क्यूनेट कंपनी जयपुर में हिस्सेदार है। उसका बेटा रितिक उसी कंपनी में काम करता है और अच्छा कमाता है। उनकी कंपनी में निवेश करने पर माटे ब्याज के बारे में बताया। जिसके चलते उसने अपने पौते प्रियांशु का नौकरी लगवाने की बात कही। जिस पर हरि राम ने उसका वेतन 70 हजार रुपये बताया। अढाई लाख रुपये देने पर पर महीना 30 हजार रुपये ब्याज देने की बात कही। रितिक उसके पौते का जयपुर ले गया। जहां पर उसे 15 दिनों तक रख गया।

कंपनी की तरफ से प्रियांशु को कोई वेतन नहीं मिला और अढाई लाख रुपये भी हडप लिए। जब उन्होंने राशि वापस मांगी तो आरोपितों ने राशि वापस करने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने संतराम की शिकायत पर रितिक तथा उसके पिता हरिराम के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव