जींद: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे 13 लाख रुपये ऐंठे

 


जींद, 30 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस का नजदीकी बता और सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 13 लाख रुपये ठग लिया। पुलिस ने शनिवार को सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

राज नगर निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी सिवाहा निवासी दीपक मंगला तथा अन्य से दूर की रिश्तेदारी रही है। शादी समारोह के दौरान उनकी मुलकात दीपक मंगला तथा अन्य से हुई थी। जिसके बाद उनका एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया। वर्ष 2021 में दीपक मंगला ने कहा कि उसकी हरियाणा के सीनियर आईएएस अधिकारी से अच्छी जान पहचान है। वह उनके कार्यालय में नौकरी करता है और कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवा चुका है। दीपक की बातों में आ कर उसने अपने दो जानकारों को नौकरी लगवाने की बात कही। फरवरी 2022 से मार्च तक दीपक तथा उसके परिजनों ने 12 लाख 96 हजार 900 रुपये ले लिए।

बावजूद इसके लंबे समय तक दोनों का नौकरी नहीं मिली। जब उन्होंने राशि वापस मांगी तो उन्होंने कुछ दिन रूकने के लिए कहा। बावजूद इसके उनकी राशि वापस नहीं लौटाई। जब उन्होंने राशि के लिए दबाव डाला तो उन्होंने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना के जांच अधिकारी समरजीत ने बताया कि पुलिस ने सुनील की शिकायत पर गांव सिवाहा निवासी दीपक मंगला, सुमेर, ओमीदेवी, सुदेश, शुभम, कार्तिक, सरिता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव