फतेहाबाद: मां दुर्गा के प्रति अभद्रता व अश्लीलता पूर्वक टिप्पणियां करने वाले पर केस
फतेहाबाद, 6 दिसम्बर (हि.स.)। हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले को लेकर दहमान गांव के एक युवक के खिलाफ बुधवार को पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव लहरिया निवासी अनिल ने कहा है कि मां दुर्गा हिंदू समाज की पूजनीय है, जिसके प्रति दहमान निवासी गगन उर्फ गूगल ने आपत्तिजनक टिप्पणी करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
आरोपी ने सोशल मीडिया एवं पर्सनल मैसेज भेज कर मां दुर्गा के प्रति अभद्रता व अश्लीलता पूर्वक टिप्पणियां की हैं, जिसे पढक़र उसकी मन काफी दुखी और विचलित हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मां दुर्गा के प्रति की गई टिप्पणी से मुझे अकेले को नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज के लोगों को ठेस पहुंचाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मां दुर्गा का अपमान और घृणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरोपी ने बहुत बड़ी हिंदुओं के प्रति शरारत की है, इसलिए आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने आरोपी दहमान निवासी गगन उर्फ गूगल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष शादी राम ने बताया कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले को लेकर एक शिकायत मिली है। जिसके आधार पर दहमान गांव के गगन उर्फ गूगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव