झज्जर: नफे सिंह राठी हत्या केस के चार आरोपियों की हुई पहचान, फोटो जारी
-रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से बरामद हुई वारदात में प्रयोग की गई कार
-तीन आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक लाख का इनाम रखा
झज्जर, 2 मार्च (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में हुई हत्या के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दावा किया कि चार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान निवासी नारनौल और अतुल नजफगढ़ शामिल हैं। एक अन्य आरोपी की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा नफे सिंह हत्याकांड के तीन पहचाने गए आरोपियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है।
एसपी शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गई है और एसएफएल की टीम ने उसका पूरा मुआयना कर लिया है। गाड़ी के मूल मालिक का पता लग चुका है। यह गाड़ी कई बार बेची गई है। हर खरीददारी से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों तक यह गाड़ी कैसे पहुंची। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में नामजद लोगों से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को चार लोगों से छह घंटे तक पूछताछ की गई। शनिवार को भी दो लोगों सतीश राठी और गौरव राठी से पूछताछ की जा रही है। हर पहलू पर पूछताछ जारी है। इस मामले में जो भी अपराधी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रदेशों में छापामारी की जा रही है। जिस भी व्यक्ति का रोल मिलेगा, उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
धमकी देने वाला मानसिक बीमार, बड़े गैंगस्टरों को करता है फॉलो
एसपी ने बताया कि धमकी देने वाले को राजस्थान से पकड़ा गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। उसका कोई क्रीमिनल रिकार्ड नहीं मिला है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों को फॉलो करता है। हो सकता है कि उनकी देखादेखी उसने ऐसा किया हो। आरोपी का इलाज भी चल रहा है, इसलिए उसके बारे में डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट को लेकर एसपी ने बताया कि उस पोस्ट को लेकर संबंधित सोशल मीडिया को रिमाइंडर भेज दिया गया है। अब तक उनका जवाब नहीं आया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव