फतेहाबाद पुलिस ने लाखों की हेरोइन सहित कार सवार को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए गश्त के दौरान लाखों रुपए की हेरोइन सहित कार सवार एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी एसआई रंजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानकपूरा पुलिस चौकी में तैनात एएसआई कश्मीर सिंह के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम, जिसमें मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह शामिल थे।
गश्त के दौरान सिरसा रोड पर जा रही थी, टीम जैसे ही आर्यन स्कूल के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक कार को शक के आधार पर रूकने का इशारा किया। इस पर कार चालक घबरा गया और कार को वापस मोड़कर भगाने की कोशिश करने लगा लेकिन कार खेत में उतरकर बंद हो गई। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने कार सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मलकीत सिंह निवासी काताखेड़ी बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर फतेहाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह यह हेरोइन बलजीत सिंह निवासी काताखेड़ी से खरीद कर लाया है। इस पर पुलिस ने सप्लायर के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन