सोनीपत में कार ने पुलिस की पीसीआर को मारी टक्कर, तीन घायल

 


-एसआई, सिपाही व कार चालक घायल

सोनीपत, 25 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत में किसान आंदोलन के मद्देनजर तैनात पीसीआर की गाड़ी को एक कार सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिस का एक एसआई, अर्द्धसैनिक बल का एक जवान तथा आरोपी कार चालक घायल हो गया। रविवार की सुबह पुलिस पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी को टक्कर मारी गई। घायलाें को बहालगढ़ स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां एसआई व सिपाही को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने एसआई के बयान पर कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव तिहाड़ खुर्द निवासी एसआई रणबीर सिंह ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया था कि वह हरियाणा पुलिस में एसआई हैं। शनिवार रात को उनकी ड्यूटी बतौर नाका इंचार्ज सेक्टर-7 मोड़ पर लगी थी। उनके साथ पीसीआर-3 पर एसपीओ आनंद, एसएसबी के एएसआई देवन गोगोई, हवलदार तौकीर अहमद व सुशील कुमार, सिपाही देवाकांता राय और संदीप कुमार थे। रविवार अल सुबह एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक ने पीसीआर-3 को टक्कर मारी। हादसे में एसआई रणबीर व सिपाही देवाकांत राय घायल हुए हैं। गाड़ी चालक को पुलिस ने पकड़ा तो उसकी पहचान सेक्टर-8 ओमेक्स सिटी निवासी शशांक गर्ग के रूप में हुई। एसआई रणबीर सिंह ने बताया कि शशांक गर्ग शराब के नशे में था। आरोपी युवक को प्राथमिक उपचार देने के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। युवक के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/