सोनीपत: सीएनजी पंप पर गैस भरते समय कार में विस्फोट से आग लगी
सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। जीटी रोड स्थित एक सीएनजी पंप पर गाड़ी में सीएनजी भरते हुए कार में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने विस्फाेट होने से इसके साथ खड़ी एक वैन को भी अपने चपेट में ले लिया। किसी जानी नुकसान से बचाव रहा। एक गाड़ी पूरी तरह चल गई, जबकि वैन के एक हिस्से में आग लगी है। यह विस्फोट समालखा जीटी रोड पर स्थित सीएनजी पंप अडानी पर हुआ है।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। अचानक गाड़ी में हुए विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चुलकाना का राजेश अपनी बेटी को लेने के लिए कैथल जा रहा था। वह भी इस पंप पर सीएनजी भरवा रहा था। इससे आगे एक और गाड़ी थी, जिसमें सीएनजी भरी जा रही थी। गांव कांडसी निवासी युवक अपनी ओरा गाड़ी चालक शामली से चंडीगढ़ जा रहा था। यहां, इस पंप पर सीएनजी डलवाने लगा तो यह हादसा हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव