सोनीपत : कार-ऑटो टक्कर में एक की मौत, 3 घायल
सोनीपत, 3 फरवरी (हि.स.)। गन्नौर के बादशाही रोड पर कंपनी से सवारी लेकर लौट रहे ऑटो को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक एवं ऑटो में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायल ऑटो चालक ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी है।
वार्ड 3 निवासी ऑटो चालक श्याम ने बताया कि शनिवार को वह अपने ऑटो में बादशाही रोड स्थित कैंपस कंपनी से सवारी लेकर गन्नौर की तरफ आ रहा था। कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसके ऑटो में टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर लगने से वह और उसके ऑटो में बैठे पिंटू, संजय व जन्लेहक घायल हो गए। लोगों ने उसे उपचार के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। मृतक पिंटू सकूराबाद, बिहार हाल बीएसटी आईटीआई के पास किराये पर रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/प्रभात