सोनीपत: बाइक-कैंटर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

 




सोनीपत, 27 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत में रविवार की रात को कैंटर वाहन और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों साथी अपने दोस्त शादी की शिरकत से लौट रहे थे। सोमवार काे नगारिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को उनके शव सौंप दिये हैं।

दिल्ली बॉर्डर पर गांव सिंघु में निवासी अजीत उर्फ विकेंद्र, सतपाल उर्फ पप्पू व परमजीत सिंह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। रविवार रात को अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से सोनीपत के पटेल नगर में आए थे। वापसी में उनकी बाइक को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों दोस्तों की मौत हो गई।

बताया गया कि उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद के गांव नगला मान पट्टी निवासी अजीत उर्फ विकेंद्र, शाहजहांपुर के गांव भैसठा खुर्द निवासी सतपाल उर्फ पप्पू और भडेरी निवासी परमजीत तीनों एक साथ रहते थे और तीनों कुंडली क्षेत्र में बर्तन बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करते थे। बहालगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/सुनील