सोनीपत: कैंटर-कार टक्कराए, दो महिला घायल, एक बच्चे की मौत
सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। खरखौदा में पिपली टोल के पास एक कैंटर ने गुरुवार को कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई।
रोहतक निवासी प्रदीप ने बताया कि वह अपनी पत्नी वंदना, माता चंद्रमुखी व अपने पुत्र महीर के साथ अपनी कार में सवार होकर रोहतक से मथुरा के लिए जा रहे थे। गुरुवार की सुबह 5 बजे के करीब जब वह पिपली टोल प्लाजा के पास एक्सप्रेस वे पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसकी माता, पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में तीनों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके पुत्र को मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी व माता को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव