सोनीपत: लोकसभा उम्मीदवार शांति, सद्भाव के साथ चुनाव लड़े: जरनल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला

 


-लोकसभा चुनावों में राजनीतिक दल व उम्मीदवार खर्च का रखें रिकार्ड:उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। सोनीपत लोकसभा की जरनल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला ने कहा कि सभी लोकसभा प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए शांति, सद्घभाव व भाईचारे की भावना के साथ चुनाव लड़ें। चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान किसी धर्म, जाति, समाज, भाषा या किसी के चरित्र के बारे में कोई कंमेंट न करें, चुनाव की मर्यादा बनी रहे। वे गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के साथ सभी उम्मीदवारों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी चुनाव के दौरान किए जाने वाले हर खर्च का रिकार्ड रखें और उसे अपने खर्च रजिस्टर में अवश्य भरें ताकि जब आपको खर्च रजिस्टर चैक करवाने के लिए बुलाया जाए तो आपका रिकार्ड का सही मिलान हो सके। ऑनलाइन माध्यम से प्रचार-प्रसार में प्रयोग होने वाले वाहनों की अनुमति, लाउडस्पीकर के साथ और उसके बिना बैठक की अनुमति, अस्थायी आधार पर पार्टी कार्यालय खोलने की अनुमति, चुनाव एजेंट, पार्टी कार्यकर्ता तथा लाउडस्पीकर के साथ और उसके बिना चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए वाहन परमिट, लाउडस्पीकर के साथ और उसके बिना जुलूस निकालने की अनुमति संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उनसे संबंधित क्षेत्रों के लिए अनुमति ले सकते हैं।

उम्मीदवार को 48 घण्टे के अंदर अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। अगर प्रत्याशी कोई प्रचार सामग्री छपवाना चाहते हैं तो इसके लिए उसे एमसीएमसी कमेटी से अनुमति लेनी होगी। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन, एडीसी अंकिता चौधरी, डीसीपी मनवीर सिंह व गौरव राजपुरोहित, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वरों अविजीत रक्षित, सीईओ जिला परिषद डॉ. सुशील, एसडीएम निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, अमित कुमार, राकेश कुमार, मनीष फौगाट, हरीश, नगराधीश पूजा कुमारी, आरटीओ संजय कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रेणुका, डीआरओ हरिओम अत्री आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव