फतेहाबाद में नहर टूटी,खेत में खड़ी गेहूं की फसल हुई जलमग्न

 


फतेहाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव बनमंदौरी के समीप बुधवार सुबह नहर में दरार आ गई। नहर में दरार आने से पानी आसपास के खेतों में फैल गई यहां खड़ी गेहूं की फसल जलमग्न हो गया। नहर टूटने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गई और नहर में आई दरार भरने का काम शुरू कर दिया।

किसानों ने तुरंत इस बारे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दरार में आई दरार पाटने का काम तेज किया गया। फिलहाल हेड से नहर में पानी को बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भट्टू क्षेत्र के मेहुवाला हेड से निकलने वाले मंगाला माइनर की 14000 नंबर बुर्जी पर नहर बन मंदोरी के खेतों की तरफ टूट गई।

नहर में दरार आने से पानी तेजी के साथ आसपास के खेतों में फैल गया और करीब 50 से 60 एकड़ खेतों में गेहूं की फसल पानी में डूब गई। नहर टूटने की सूचना किसानों द्वारा सिंचाई विभाग को दी गई, जिसके बाद तुरंत माइनर से ही नहर को बंद कर दिया गया और बाद में नहर में आई दरार को बांटने के लिए काम शुरू तेजी से कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन