हिसार : पतंजलि परिवार ने शुरु की शत-प्रतिशत मतदान मुहिम
हिसार, 2 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के महापर्व के उपलक्ष्य में पतंजलि परिवार की ओर से जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत मतदान की मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी वीरेंद्र बडाला एवं डॉ. मुकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि जब भी चुनाव होते हैं तो बहुत सारे ऐसे मतदाता हैं जो राजनीति के प्रति असंतोष या अन्य किसी कारण से मतदान करने से वंचित रह जाते हैं या मतदान न करने का संकल्प मन में पाल लेते हैं, जिसके कारण योग्य प्रत्याशियों का चुनाव नहीं हो पाता, जो लोकतंत्र के लिए अभिशाप का कारण बनता है। इसी अभिशाप को समाप्त करने के लिए योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज की प्रेरणा से जिला हिसार के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह संदेश दे रहे हैं कि हम स्वयं भी मतदान करें और दूसरे लोगों को भी 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस मुहिम के अंतर्गत यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रत्येक मतदाता अपने सामने 10 घर में, पीछे 10 घर अपने बाएं और अपने दाएं 10-10 घरों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके। यह मुहिम 5 अक्तूबर को शाम 6 बजे तक चलेगी ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाए। इसके लिए पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक, योग साधक एवं कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की गई है ताकि हर बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर