हिसार : हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी बनाएगी सरकार

 


बातचीत के बाद मांगा 15 अगस्त तक का समय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर से की मुलाकात

हिपवा के प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ढांडा ने जिला कार्यकारिणियों से किया संगठन को मजबूत करने का आह्वान

हिसार, 21 जुलाई, (हि.स.)। हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स के लिए नियमितीकरण की पॉलिसी के लिए प्रयासरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा (हिपवा) का प्रतिनिधिमंडल बीएमएस के उत्तर क्षेत्र प्रभारी पवन व प्रदेश महामंत्री हवा सिंह मेहला की मध्यस्थता में हिपवा के राज्य प्रधान वीरेंद्र कुमार ढांडा के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी की बैठक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर के साथ हुई।

मुख्यमंत्री प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनते हुए उन्हें 15 अगस्त तक या उससे पहले हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स के लिए नियमितीकरण की पॉलिसी जारी करने बारे आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि वर्ष 2014 की तरह लचीली पॉलिसी जारी की जाए, जिसको कोर्ट में चैलेंज किया जा सके। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, हारट्रोन इन हाउस में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स के लिए कम से कम समय की नियमितीकरण की पॉलिसी बनाने सहित अन्य मांगों बारे भी अवगत कराया।

बैठक के उपरांत हिपवा के प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ढांडा ने बताया कि उनकी एसोसिएशन द्वारा 21 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय चंडीगढ़ का घेराव की कॉल दी थी, उसको राज्य कार्यकारिणी के सभी साथियों की सहमति से 15 अगस्त तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार हमारी नियमितीकरण की मांग को नहीं मानती है तो 16 अगस्त के बाद आगे की रणनीति तैयार करके हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने विभागों और जिलों में अपने संगठन को मजबूत बनाने का काम करें क्योंकि संगठन की कामयाबी हमारी एकता में छुपी हुई है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुरभि, सुरेश हुड्डा, लोकेश कुमार, अंकिता ढांडा, अमित कुमार व मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA