झज्जर: न्यायालय परिसर में वकीलों ने मनाया दीवाली मिलन समारोह

 


-प्रदूषण को रोकने के लिए दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का आह्वान

झज्जर, 10 नवंबर (हि.स.)। न्यायालय परिसर बहादुरगढ़ में वकीलों ने दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया। एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं और मिठाई खिलाई।बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के पूर्व सचिव विक्रम छिल्लर के संयोजन में हुए दिवाली मिलन समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजेंद्र लोहचब ने की।

वकीलों ने मां लक्ष्मी, गणेश जी और श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजन करके दीपावली का त्यौहार मनाया। एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और मिठाई बांटकर भाईचारे के साथ दीपावली मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर इस अवसर पर मनफूल छिकारा, राकेश वत्स, उमेद वकील, ओम कौशिक, मुकेश सैनी, पवन पांचाल व सोमबीर राठी समेत तमाम वकील मौजूद रहे।

राजेंद्र लोहचब ने वकीलों को कहा कि हम सभी को प्रदूषण रोकने के लिए युवाओं, बच्चों व अन्य सभी लोगों को दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने केलिए जागरूक करना चाहिए। प्रदूषण रोकने के लिए प्रत्येक वर्ग को आगे आने की जरूरत है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहा प्रदूषण आज के समय की चिंता है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत है। दीपावली को भारत की परंपरा के अनुसार मनाएं तो यह वातावरण को शुद्ध कर देगी। मिट्टी के दीये में सरसों या तिल का तेल, देसी घी डालकर बाती जलाएं। इसकी ऊर्जा वायरस के प्रभाव को नष्ट करने वाली होगी।

हिन्दुस्तान समाचार/शील