कैथल: ऑस्ट्रेलिया से आई संदिग्ध कॉल, पुलिस ने केस दर्ज किया

 


कैथल, 8 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया से भतीजा बताकर फर्जी फोन करने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस संदिग्ध कॉल की जांच कर रही है। शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने जांच करने की बात कही।

सेक्टर-19 पार्ट-2 निवासी रामपाल राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 दिसंबर की रात 12 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि मैं आपका भतीजा बोल रहा है। आपने पहचाना क्या। इस पर उसने कहा कि कौन सा भतीजा। कॉल करने वाले ने कहा कि पहचाना नहीं मुझे मैं ऑस्ट्रेलिया से बोल रहा हूं। इस पर वह बोला कि कौन सा भतीजा। तब कॉल करने वाले ने बोला कि आपके कितने भतीजे हैं। उसने बताया कि मेरे तो सभी भतीजे ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि इसका मतलब आपने ऑस्ट्रेलिया खरीद रखा है। उसने जवाब दिया कि हां खरीद रखा है। इतनी बात होने पर उसने फोन काट दिया। जांच अधिकारी एएसआई रविंदर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कॉल करने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव