फतेहाबाद में विकास एवं पंचायत मंत्री ने किया ध्वजारोहण
फतेहाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस लाइन प्रांगण में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
मुख्यातिथि ने परेड का निरीक्षण भी किया। इससे पहले बबली ने लघु सचिवालय के समीप शहीदी स्मारक पर अमर वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने भी शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस पर्व की बधाई दी और कहा कि आज हम 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन किया और कहा कि उनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।
कैबिनेट मंत्री बबली ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और सदियों की अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप 22 जनवरी, 2024 का सूरज देश में एक अद्भुत आभा लेकर आया है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन