सिरसा: मुख्यमंत्री ने तीरंदाज भजन कौर के परिजनों को भेजा बधाई संदेश व पांच किलो घी

 


सिरसा, २७ जुलाई (हि.स.)। ओलम्पिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में आरम्भ हो चुका है। ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली ऐलनाबाद की तीरंदाज भजन कौर के परिजनों को मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बधाई संदेश व पांच किलो वीटा घी भेंट स्वरूप भेजा।

जुडाे प्रशिक्षका सीमा रानी के नेतृत्व में क्रिकेट प्रशिक्षक शंकर, हैण्डबाल प्रशिक्षक अशोक कुमार, तलवारबाजी प्रशिक्षक मुनीष राणा ने तीरंदाज बेटी के परिजनों तक मुख्यमंत्री नायब सिंह की ओर से भिजवाया गया बधाई संदेश पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA