सिरसा: सी.एम. के. महाविद्यालय में हुयी छात्राओं की एन.सी.सी. में चयन प्रक्रिया

 






सिरसा,28 अगस्त (हि.स.)। सी.एम. के. नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 हरियाणा गर्ल्ज़ बटालियन एन.सी.सी. हिसार के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए चयन प्रकिया का आयोजन किया गया।

इस चयन प्रकिया पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने अपने वक्तव्य में कहा कि एन. सी. सी. अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा का प्रतीक है। इसलिए हर छात्र को जागरुक, निष्ठापूर्वक होकर अनुशासन में रह कर कर्तव्य पालन करना चाहिए और सकारात्मक, सजग होकर एन. सी.सी . की सभी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इस चयन प्रकिया में सूबेदार महिपाल सी. एच. एम. सहीराम, हवलदार प्रभु एम. हवलदार राजकुमार, हवलदार संदीप कुमार ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सदैव सक्रिय सकारात्मक होकर अनुशासन में रह कर कर्तव्य पालन करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस चयन प्रकिया में महाविद्यालय की 45 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें लेखन परीक्षा, मेडिकल फिटनेस, उचांई, दौड़ एवं साक्षात्कार द्वारा चयन प्रकिया को पूर्ण किया गया। इस समस्त प्रकिया में महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता डॉ॰ रमा सर्राफ ने सक्रिय रूप से अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन अनुशासन, कर्तव्य समर्पण पर टिका है। इसलिए सदैव स्मरण रखना चाहिए कि अनुशासन ही विद्यार्र्थी का सर्वोच्च गुण हो।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर