फरीदाबाद : व्यापारी से मारपीट, दुकानें बंद कर धरने पर बैठे दुकानदार

 


फरीदाबाद, 26 अगस्त (हि.स.)। बल्लभगढ़ विधानसभा के मेन बाजार में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने एक व्यापारी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसी के विरोध में बल्लभगढ़ बाजार के सभी व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं।

रविवार की देर रात फाइव स्टार यूनिफॉर्म के दुकान के मालिक सुरेंद्र बंसल ने दुकान के सामने रेहड़ी लेकर खड़े एक युवक को वहां से हटाने के लिए कहा। इस बात पर युवक उनसे गाली गलौज करने लगा, फिर वहां से चला गया, कुछ देर बाद युवक अपने पांच से छह साथियों के साथ आया। फिर सुरेंद्र बंसल की दुकान में घुसकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सुरेंद्र बंसल के बेटे तरुण बंसल और उनके साथ खड़े युवक को भी बीच बचाव करते हुए चोट आई। मारपीट करने के बाद सभी बदमाश वहां से भाग निकले। जिसकी सूचना सुरेंद्र बंसल ने स्थानीय पुलिस को दी पुलिस द्वारा सही तरीके से कार्रवाई न होने पर सभी व्यापारियों में घटना से आक्रोश है।

साेमवार सुबह सभी व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर धरने पर बैठ गए। सभी व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक अपनी शिकायत बाजार में हुए अतिक्रमण को लेकर दी हुई है, लेकिन प्रशासन उस अतिक्रमण को हटवाने में नाकामयाब है और यही कारण है कि देर रात असामाजिक तत्वों ने इसी के चलते व्यापारियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रशासन का रवैया है, उससे ये लगता है कि नेता और अधिकारी न तो उनकी बात सुन रहे हैं और ना ही उनकी समस्या का कोई स्थायी समाधान कर रहा है। अगर यही हाल रहा, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह बहिष्कार करेंगे। सभी व्यापारी चाहते हैं कि मेन बाजार से अतिक्रमण हटवाया जाए। जिससे आने-जाने लोगों को कोई परेशानी ना हो।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA