हिसार: खामियों से भरे कानून लागू करके जनता को किया जा रहा प्रताड़ित: लाल बहादुर खोवाल

 


अतार्किक कानून के चलते ट्रक चालक व बस चालक आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरे

हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल ने ट्रक चालकों व निजी बस चालकों द्वारा नए कानून के विरोध में चक्का जाम करने की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि अतार्किक कानून के चलते ट्रक व बस चालक आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं।

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपनाते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा व मंथन किए बिना कानून लागू कर रही है। हाल ही में लागू किए गए कई कानून खामियों से परिपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार ने बिना किसी चर्चा के कानून लागू कर दिए हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 172 के तहत नए कानून में प्रावधान किया गया है कि पुलिस के आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को परेशान करने के लिए तुरंत बंधक बना सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रावधान रखकर भाजपा सरकार अंग्रेजों के जमाने का तानाशाही माहौल बनाना चाहती है ताकि कोई भी नागरिक सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत न कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव