फतेहाबाद: पीएलए शाखा के बाहर चलाई गोली, मचा हड़कंप
फतेहाबाद, 15 फरवरी (हि.स.)। नए शस्त्र को दर्ज करवाने आए युवक द्वारा पीएलए शाखा के बाहर फायर करने का मामला सामने आया है। गोली चलने की आवाज से कार्यालय में हडकंप मच गया।
इस बारे पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद के जिलाधीश कैप्टन परमेश एचसीएस ने कहा है कि शस्त्र धारक कुलजीत सिंह निवासी लोहाखेड़ा को सात फरवरी को दोपहर करीब एक बजे उनके कार्यालय की पीएलए शाखा में अपना खरीद गए नवीन शस्त्र को दर्ज करवाने के लिए शस्त्र लेकर लाया था। उनके कार्यालय द्वारा शस्त्र को इन्द्राज करने के आवेदन स्वीकार करने से पूर्व शस्त्र की संख्या आदि को चैक किया जाता है। जब कुलजीत शस्त्र को चैक करवाने आया, तब उससे इसके लोडिड या अनलोडिड होने बारे पूछा गया।
इस पर कुलजीत ने शस्त्र के लोडिड होने की बात कही। इसके बाद उसे शस्त्र को अनलोड कर लाने को कहा। इसके बाद पीएलए शाखा से बाहर निकलते ही दरवाजे के समीप जाकर कुलजीत सिंह ने फायर कर दिया जिससे गोली फर्श से छूकर साथ रखी अलमारी के निचले भाग में जा लगी, जिससे कार्यालय में भी हडकंप मच गया। इस पर इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव