सोनीपत: शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करें: डा. मनोज कुमार

 


लघु सचिवालय परिसर में शहीदों की स्मृति में किया गया दो मिनट के लिए मौन धारण

सोनीपत, 30 जनवरी (हि.स.)। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त डा. मनोज कुमार की अध्यक्षता में मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का कर्ज चुकाना संभव नहीं। हमें सदैव अपने शहीदों को स्मरण रखना चाहिए, उनके आदर्शों को आत्मसात करें।

उपायुक्त की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मौन धारण कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि अपने वीर शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही हम आज स्वच्छ हवा में स्वास ले रहे हैं। देश की आजादी के लिए शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। स्वतंत्रता की लड़ाई में उन्होंने प्राणों की आहुति दे दी, ताकि देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई जा सके। डा. मनोज कुमार ने लोगों को विशेष रूप से युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे शहीदों की शिक्षाओं और आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र के नव-निर्माण में सहयोगी बनें। आम जनमानस को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करें व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव