हिसार: बजट में सीएम ने दिखाई 'विकसित हरियाणा' की दूरदर्शिता: भव्य बिश्नोई

 


गरीब व अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने वाला बजट

हिसार, 23 फरवरी (हि.स.)। विधायक भव्य बिश्नोई ने शुक्रवार को पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच काबिले-तारीफ है। बजट में ऐसे प्रावधान हैं, जिससे निश्चित तौर पर हर हरियाणवी उनके इस सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

्रहरियाणा के बजट को जनहितैषी बताते हुए भव्य बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि इसमें कल्याण और उनके उत्थान की दिशा में कई कदम उठाए हैं। गरीब परिवारों को 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा तथा 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले गरीब परिवारों को 50 हजार रूपए की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा गरीब वर्ग के लिए स्वागत योग्य कदम हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर वर्ग गरीब व और जरूरतमंद की सहायता की जाए और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। यही कारण है कि मनोहर सरकार को आज गरीब हितैषी सरकार के रूप में जाना जाने लगा है। यह बजट हरियाणा के गरीब और समाज के अंतिम आदमी तक सहायता पहुंचाने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव