हिसार : संदीप मिर्जापुर को बनाया बसपा का बरवाला विधानसभा अध्यक्ष

 


बरवाला विधानसभा में संगठन को मिली नई मजबूती : पवन बलराज सातरोड़

हिसार, 02 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक

मजबूत करने तथा बहुजन समाज के हितों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर

सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में पार्टी नेतृत्व द्वारा संदीप मिर्जापुर को

बरवाला विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठनात्मक मजबूती की

दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी कदम मानी जा रही है।

संदीप मिर्जापुर लंबे समय से पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को पूरी निष्ठा

ईमानदारी और समर्पण के साथ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। संगठनात्मक गतिविधियों

में उनकी सक्रिय भागीदारी मजबूत जनसंपर्क और जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ को देखते हुए

पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी द्वारा विकास सातरोड़ को विधानसभा उपाध्यक्ष काला खरकड़ी को महासचिव नियुक्त

किया गया है जबकि सौरव जनागल को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नव-नियुक्त विधानसभा उपाध्यक्ष विकास सातरोड़ ने शुक्रवार काे कहा कि बहुजन समाज पार्टी

सामाजिक न्याय समानता और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। उन्होंने विश्वास

दिलाया कि वे विधानसभा अध्यक्ष संदीप मिर्जापुर के साथ मिलकर संगठन को और अधिक सशक्त

बनाएंगे तथा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बरवाला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को नई ऊंचाइयों

तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बलराज सातरोड़ ने कहा कि बहुजन समाज

पार्टी सदैव समाज के शोषित वंचित दलित एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती

से लड़ती रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर