हिसार : मजदूरों के कानूनी अधिकारों का शोषण कर रही सरकार : डॉ. मेघराज

 


नए कानून से मजदूरों के लिए कम हो जाएंगे रोजगार

के अवसर

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी

की ओर से शहर की कुम्हार धर्मशाला में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य

अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी उत्तर प्रदेश एवं बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ.

मेघराज उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर एवं प्रदेश प्रभारी

जगदीश चंद्र ने संयुक्त रूप से की। बैठक में प्रदेश महासचिव रामसिंह प्रजापति, प्रदेश

महासचिव महेंद्र धानिया, प्रदेश सचिव बलबीर मुंडे, प्रदेश सचिव सूरत सिंह, कोषाध्यक्ष

प्रेमचंद राठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिले सिंह कश्यप सहित छह जिलों के संगठन पदाधिकारी

व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में संगठन की समीक्षा के साथ-साथ भाजपा

सरकार द्वारा मनरेगा में किए गए हालिया बदलावों पर गहरी चिंता जताते हुए कड़ा विरोध

दर्ज कराया गया। इस अवसर पर डॉ. मेघराज एवं प्रदेश प्रभारी जगदीश चंद्र ने गुरुवार काे कहा कि केंद्र

सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने वाला नया कानून मजदूर विरोधी है। इससे गरीब, दलित

और श्रमिक वर्ग का शोषण बढ़ेगा तथा पूंजीपतियों को सस्ते मजदूर उपलब्ध कराने का रास्ता

खुलेगा। डॉ. मेघराज ने कहा कि पहले मनरेगा योजना के तहत 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार

और 10 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करती थी, लेकिन अब नए कानून के तहत केंद्र सरकार

की हिस्सेदारी घटाकर 60 प्रतिशत कर दी गई है और 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकारों पर डाल

दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी और अन्य करों का अधिकांश पैसा सीधे केंद्र सरकार

के पास जाता है, ऐसे में राज्य सरकारें आर्थिक मजबूरी का हवाला देकर मनरेगा के कार्यों

में कटौती करेंगी। इससे मजदूरों को मिलने वाली रोजगार की गारंटी समाप्त हो जाएगी और

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने

चेतावनी देते हुए कहा कि बसपा मजदूरों के कानूनी अधिकारों पर इस प्रकार का हमला किसी

भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। बैठक

में हरियाणा सरकार द्वारा मजदूरों के कार्य समय को 9 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने तथा

6 घंटे बाद ब्रेक देने के निर्णय का भी कड़ा विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह

फैसला मजदूरों की सेहत, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा के खिलाफ है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर