हिसार : मोनू मर्डर केस में गिरफ्तारी की मांग पर एसपी से मिला बसपा का शिष्टमंडल

 


जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा करेगी आंदोलन : प्रदेश प्रभारी

हिसार, 02 जनवरी (हि.स.)। मिर्जापुर गांव के मोनू मर्डर केस में तीन सप्ताह

से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर बहुजन समाज पार्टी का

शिष्टमंडल बसपा प्रदेश प्रभारी जगदीश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला पुलिस अधीक्षक से

मिला। शिष्टमंडल ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस अधीक्षक ने केस की फाइल

मंगवाकर उक्त मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बसपा के प्रदेश प्रभारी जगदीश चन्द्र ने शुक्रवार काे बताया कि अनुसूचित जाति का युवक मोनू

गत 4 दिसंबर को अचानक गायब हुआ था जिसके बाद 9 दिसंबर को मिर्जापुर के तालाब में उसका

शव मिला। मोनू के शरीर पर चोटों के कई निशान थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मोनू

की हत्या का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा लगाकर मुकदमा दर्ज

किया है लेकिन शिकायत को लंबा समय बीत जाने के बाद भी बावजूद अभी तक कोई भी गिरफ्तारी

नहीं की गई है। आज बसपा का शिष्टमंडल एसपी हिसार से मिला है यदि जल्द ही इस संबंध में

कोई गिरफ्तारी और मामले की जांच नहीं की जाती तो बहुजन समाज पार्टी बड़ा आंदोलन करने

के लिए तैयार है।

बसपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अनुसूचित समाज के साथ भाजपा सरकार में भेदभाव

और उत्पीडऩ के मामले बहुत अधिक बढ़ गए हैं। इस सरकार में समाज की कोई सुनवाई नहीं है।

न्याय के लिए अनुसूचित जाति के लोगों को सडक़ों पर उतरना पड़ता है लेकिन उसके बाद भी

न्याय नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में ही अनुसूचित समाज की प्रताडऩा

के अनेक मामले सामने आए हैं लेकिन सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने

मांग की कि सरकार व प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेकर मोनू की हत्या के आरोपियों को

तुरंत गिरफ्तार करके परिजनों को न्याय दिलाए।

इस अवसर पर बसपा प्रदेश प्रभारी जगदीश चन्द्र के अलावा, प्रदेश महासचिव महेंद्र

सिंह धानिया, जिला प्रभारी नानक देव प्रजापति, संदीप मिर्जापुर, विकास सातरोड़, विजय

मिर्जापुर, बजरंग, राकेश धानिया, रामप्रताप, सुबे सिंह, रामअवतार, बारूराम बीडीसी मैंबर,

राजकुमार धानिया, जयभगवान सहित, कई कार्यकर्ता, मोनू के परिजन एवं गांव मिर्जापुर के

अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर