सोनीपत: बीएसएफ के जवान संजय का सम्मान के साथ संस्कार
May 8, 2024, 18:56 IST
सोनीपत, 8 मई (हि.स.)। सोनीपत में खरखौदा के गांव सिसाना में बुधवार को बीएसएफ के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। सिसाना का रहने वाले संजय बीएसएफ में सेवारत थे। हाल समय में पश्चिम बंगाल के शिवपुर पूरी क्षेत्र में कार्यरत थे।
तेज तूफान आने के दौरान एक पेड़ गिरने के चलते पेड़ की चपेट में आने से संजय की मौत हो गई। बुधवार की सुबह संजय का शव उनके पैतृक गांव सिसाना में लाया गया। जहां पर ग्रामीणों की भारी संख्या की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बीएसएफ की टुकड़ी ने पहुंचकर अंतिम संस्कार से पहले संजय को सलामी दी। वहीं खरखौदा विधायक जयवीर वाल्मीकि ने भी अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव