सोनीपत : बीएसएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ
सोनीपत, 27 नवंबर (हि.स.)। इंफाल में बीएसएफ की 10वीं बटालियन में तैनात एएसआई धर्मबीर सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव फरमाणा में लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के साथ आए बीएसएफ के जवानों ने एएसआई धर्मबीर सिंह को अंतिम सलामी दी और बेटे अक्षय कुमार ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बीएसएफ जवान के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सैनिक देश की सीमा की रक्षा करते हैं तो देश के नागरिक सुकून महसूस करते हैं। ऐसे शूरवीरों पर प्रत्येक नागरिक को गर्व होना चाहिए। जिला प्रशासन की ओर से खरखौदा के नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। खरखौदा से विधायक जयबीर वाल्मिकी, सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा सहित सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक दलों के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
उनके चचेरे भाई विनोद व सतवीर ने बताया कि उनका भाई धर्मवीर बीएसएफ में एएसआई के पद पर सेवारत थे व बीएसएफ 10 बटालियन में 1988 में भर्ती हुए थे। उन्होंने 3 वर्ष बेंगलुरु, 8 वर्ष श्रीनगर, 5 वर्ष पंजाब, 5 वर्ष असम, 1 वर्ष दिल्ली ड्यूटी दी है। अब 2 वर्ष से वह इंफाल में अपनी ड्यूटी दे रहे थे। उनके पिता कृष्ण भी सैनिक रहे। परिवार में उनका पुत्र अक्षय कुमार विवाहित हैं। उनकी बेटी पूजा अविवाहित है। छोटा भाई पवन कुमार व पत्नी है। उनकी बहन राजबाला की शादी शहजादपुर सोनीपत में की हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/सुनील